सदर क्षेत्र में चल रहे हैं दर्जनों बंगला ईंट भट्ठे

अवैध कोयले को खपाया जाता हैसरकार को लग रहा लाखों का चूनाप्रतिनिधि, लातेहारसदर थाना क्षेत्र के भूसूर पंचायत में अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन कर दो दर्जन से अधिक बंगला ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. इस अवैध धंधे से सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चूना लग रहा है. जिला मुख्यालय से महज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

अवैध कोयले को खपाया जाता हैसरकार को लग रहा लाखों का चूनाप्रतिनिधि, लातेहारसदर थाना क्षेत्र के भूसूर पंचायत में अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन कर दो दर्जन से अधिक बंगला ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. इस अवैध धंधे से सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चूना लग रहा है. जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर चल रहे ये बंगला भट्ठे खनन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. मालूम हो कि जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से अवैध कोयले व बंगला भट्ठा मालिकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कई ग्रामीणों ने बताया कि सिकनी कोलियरी नजदीक होने के कारण चोरी का कोयला औने-पौने दाम में खरीद कर ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. इन जगहों पर चल रहा है बंगला ईंट भट्ठाथाना क्षेत्र के जालिम खुर्द, मोंगर, आरागुंडी, पकरार, नावागढ़, भूसूर, टेमकी आदि जगहों पर बंगला ईंट भट्ठा चल रहा है.क्या कहते हैं अधिकारीसहायक जिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम ने कहा कि व्यक्तिगत उपयोग हेतु बंगला ईंट भट्ठा लगाने की अनुमति दी जाती है, यदि अनुमति लिये बगैर भट्ठा चलाया जा रहा है, तो वह अवैध है. वहीं एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. अंचलाधिकारी को जांच हेतु स्थल पर भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version