तीन लोहा चोर गिरफ्तार, जेल गये
चंदवा. चकला पुलिस पिकेट प्रभारी अनि आरएन सिंह के नेतृत्व में सैप जवानों ने गुरुवार की रात तीन लोहा चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा. इनमें बुधवा उरांव, जय उरांव (ग्राम चितरपुर) तथा संजय उरांव (नवाड़ी, बालूमाथ) शामिल हैं. बताया जाता है कि उक्त लोग अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी एरिया में लोहा चोरी करने गये […]
चंदवा. चकला पुलिस पिकेट प्रभारी अनि आरएन सिंह के नेतृत्व में सैप जवानों ने गुरुवार की रात तीन लोहा चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा. इनमें बुधवा उरांव, जय उरांव (ग्राम चितरपुर) तथा संजय उरांव (नवाड़ी, बालूमाथ) शामिल हैं. बताया जाता है कि उक्त लोग अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी एरिया में लोहा चोरी करने गये थे. एक मशीन को खोल कर बाहर रखा था, तभी पुलिस पहंुच गयी व तीनों को पकड़ लिया. शेष चोर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए. पकड़े गये लोगों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को लातेहार जेल भेज दिया. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 94/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर लोहा चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.