दुकान में आग लगी, 50 हजार की क्षति

चंदवा. बारियातू बस स्टैंड के समीप एनएच-99 पर महेश श्रृंगार स्टोर में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. दुकानदार महेश कुमार ने बताया कि उसने दुकान में पूजा कर अगरबत्ती जलायी थी. इसी क्रम में आग लग गयी. अगलगी में फ्रिज, डीवीडी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. करीब 50 हजार रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

चंदवा. बारियातू बस स्टैंड के समीप एनएच-99 पर महेश श्रृंगार स्टोर में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. दुकानदार महेश कुमार ने बताया कि उसने दुकान में पूजा कर अगरबत्ती जलायी थी. इसी क्रम में आग लग गयी. अगलगी में फ्रिज, डीवीडी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ. आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.