पर्यावरण की सुरक्षा सबका दायित्व : डीएफओ
5बीएआर 2पी…पौधरोपण करते डीएफओ व अन्य प्रतिनिधि, बरवाडीहविश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में कई कार्यक्रम हुए. छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र द्वारा एक माह तक चलनेवाले कार्यक्रम का शुभारंभ बंभडीह मध्य विद्यालय परिसर में डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दायित्व हम सबों का है. आज का […]
5बीएआर 2पी…पौधरोपण करते डीएफओ व अन्य प्रतिनिधि, बरवाडीहविश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में कई कार्यक्रम हुए. छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र द्वारा एक माह तक चलनेवाले कार्यक्रम का शुभारंभ बंभडीह मध्य विद्यालय परिसर में डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दायित्व हम सबों का है. आज का दिन वन बचाने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेने का है. सरकार द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. पर्यावरण सुरक्षित रहने पर ही हम सभी सुरक्षित रह पायेंगे. मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार, वनपाल सुशील पांडेय, मणि प्रसाद यादव आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में वन कर्मी इकबाल सिंह, वरुण कुमार, अमर प्रसाद, लखपति सिंह, कृष्णा राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे. पौधरोपण किया : डीएफओ ने बंभडीह मवि परिसर में एक दर्जन से अधिक पौधे लगा कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने वनपाल व वन कर्मियों को पौधों की देखभाल करने का निर्देश दिया. बरवाडीह वन विभाग परिसर में भी पौधरोपण किया गया. प्रभातफेरी निकली : पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग परिसर से प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें शामिल लोग वन बचाने व पेड़-पौधे लगाने के नारे लगा रहे थे. प्रभातफेरी में वनपाल सुशील पांडेय, मणी प्रसाद यादव समेत वन विभाग के कर्मी शामिल थे.