छेड़छाड़ मामले की जांच करेगी माले की टीम

बरवाडीह. बेतला पंचायत में सीआरपीएफ जवानों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले की जांच शनिवार को माले विधायक के नेतृत्व में की जायेगी. जांच दल पीडि़ता के परिजनों से मिलेगा. यह जानकारी माले के प्रख्ंाड सचिव राजेंद्र सिंह खरवार ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

बरवाडीह. बेतला पंचायत में सीआरपीएफ जवानों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले की जांच शनिवार को माले विधायक के नेतृत्व में की जायेगी. जांच दल पीडि़ता के परिजनों से मिलेगा. यह जानकारी माले के प्रख्ंाड सचिव राजेंद्र सिंह खरवार ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर भाकपा माले के केंद्रीय सदस्य सह विधायक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच दल छह जून को गांव पहंुचेगा. जांच दल में मधुकर, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, मानवाधिकार से जुड़े लोग समेत माले के राज्य सदस्य रवींद्र भुइयां, जिला सचिव बिरजू राम, एआइपीएफ के प्रमंडलीय प्रभारी जुगलपाल समेत कई लोग रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version