समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश

लातेहार. उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस क्रम में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एजेंसी को दिया. लंबित मामलों के निबटारे के लिए समन्वय बना कर कार्य करने का भी निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

लातेहार. उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस क्रम में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एजेंसी को दिया. लंबित मामलों के निबटारे के लिए समन्वय बना कर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया. भवन व आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकरियों से भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. वहीं जाति, आवासीय व अन्य प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत करने के संदर्भ में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को प्रशिक्षण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त कराने के अलावा नये चापानल लगाने का निर्देश पेयजल व स्वच्छता कार्यपालक अभियंता को दिया गया. वहीं जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, आवासीय परिसरों में सघन पौधरोपण कार्यक्रम चलाने एवं ग्रामीणों के बीच छायादार व फलदार पौधों का वितरण करने का निर्देश वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया गया.