एक माह से लापता है विवाहिता
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के लेधपा ग्राम निवासी धनदेव लोहरा की पत्नी सरावती देवी एक माह से घर से लापता है. इस संबंध में सरावती के पिता नंद किशोर लोहरा ने दामाद धनदेव लोहरा पर सरावती की हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाते हुए लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नंदकिशोर […]
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के लेधपा ग्राम निवासी धनदेव लोहरा की पत्नी सरावती देवी एक माह से घर से लापता है. इस संबंध में सरावती के पिता नंद किशोर लोहरा ने दामाद धनदेव लोहरा पर सरावती की हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाते हुए लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नंदकिशोर लोहरा ने सदर थाना पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से मुलाकात कर दामाद धनदेव लोहरा को गिरफ्तार कर उससे इस संबंध में पूछताछ करने की मांग की थी. एसपी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख नंदकिशोर लोहरा हताश हैं.