लातेहार : विद्युत कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार ने कहा कि जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है. गत दिन लातेहार एवं अन्य प्रखंडों में छापामारी अभियान चलाया गया और कई लोगों का विद्युत संबंध विच्छेद कर मुकदमा दर्ज किया गया है.
श्री ओहदार ने बिजली चोरी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली चोरी करते पकड़े गये, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बकाया बिल का भुगतान करने की अपील जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं से की है.