केशरवानी वैश्य समाज ने की शोकसभा

चंदवा. कंचन नगरी स्थित शिव केसरी के आवास पर अनिल केसरी की अध्यक्षता में केसरवानी वैश्य समाज ने शोकसभा की. समाजसेवी सह कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. समाज ने इस हत्याकांड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:04 PM

चंदवा. कंचन नगरी स्थित शिव केसरी के आवास पर अनिल केसरी की अध्यक्षता में केसरवानी वैश्य समाज ने शोकसभा की. समाजसेवी सह कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. समाज ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. शोकसभा में रामफल केसरी, कृष्णा केसरी, शशिभूषण केसरी, रामकुमार केसरी, शिव कुमार केसरी, बैजनाथ केसरी, संजय केसरी, अजय केसरी, प्रयाग केसरी समेत कई लोग उपस्थित थे.