चयन परीक्षा में 43 परीक्षार्थी हुए शामिल
23 बीएआर 1 पी…परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते सीओ व अन्य.बरवाडीह. हाइस्कूल परिसर में चल रहे मॉडल विद्यालय में नये सत्र में नामांकन के लिए जैक द्वारा चयन परीक्षा आयोजित की गयी. 40 सीट के लिए 45 छात्रों ने जिला शिक्षा विभाग में आवेदन जमा किया था. परीक्षा में दो छात्र अनुपस्थित थे. हाइस्कूल के […]
23 बीएआर 1 पी…परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते सीओ व अन्य.बरवाडीह. हाइस्कूल परिसर में चल रहे मॉडल विद्यालय में नये सत्र में नामांकन के लिए जैक द्वारा चयन परीक्षा आयोजित की गयी. 40 सीट के लिए 45 छात्रों ने जिला शिक्षा विभाग में आवेदन जमा किया था. परीक्षा में दो छात्र अनुपस्थित थे. हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक फेडरिक एक्का व सहायक केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार की देखरेख में परीक्षा ली गयी. दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ राकेश सहाय ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. परीक्षा संपन्न कराने में हाइस्कूल के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया.