2….ओके …दुकानें व बैंक रहे बंद

23 बीएआर 2पी सुनसान मुख्य बाजार पथ.बरवाडीह. भाकपा माओवादी बंद का प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक असर दिखा. बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर एक भी वाहन नहीं चले. मंडल-बरवाडीह, छिपादोहर-बरवाडीह पथ पर भी वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. प्रखंड मुख्यालय की सभी दुकानें बंद रही. मुख्य बाजार, रेलवे परिसर, मेन रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

23 बीएआर 2पी सुनसान मुख्य बाजार पथ.बरवाडीह. भाकपा माओवादी बंद का प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक असर दिखा. बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर एक भी वाहन नहीं चले. मंडल-बरवाडीह, छिपादोहर-बरवाडीह पथ पर भी वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. प्रखंड मुख्यालय की सभी दुकानें बंद रही. मुख्य बाजार, रेलवे परिसर, मेन रोड, आंबेडकर चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. सभी बैंक भी बंद रहे. प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुला, लेकिन ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य रही. बंद का असर रेल यातायात पर नहीं पड़ा. ट्रेनें सामान्य दिनों की तरह चली. बंद के दौरान हेहेगडा, छिपादोहर, कुमांडी, मंगरा रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. इधर, छिपादोहर में भी बंद का प्रभाव दिखा. साप्ताहिक हाट होने के बावजूद अधिकांश दुकानें बंद रही. बाजार परिसर, चेकनाका, भट्ठी मुहल्ला, रेलवे ओवरब्रिज परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. गारू-छिपादोहर मार्ग पर वाहन नहीं चले.

Next Article

Exit mobile version