14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया, पलामू एक्सप्रेस बेपटरी

लातेहार/रांची : पूर्व प्रस्तावित माओवादियों के झारखंड बंद के दौरान मंगलवार रात आठ बजे के करीब झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके कारण बरवाडीह-पटना पलामू एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस घटना में आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. छिपादोहार रेलवे स्टेशन के मास्टर […]

लातेहार/रांची : पूर्व प्रस्तावित माओवादियों के झारखंड बंद के दौरान मंगलवार रात आठ बजे के करीब झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके कारण बरवाडीह-पटना पलामू एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस घटना में आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

छिपादोहार रेलवे स्टेशन के मास्टर आरपी भागोतिया ने कहा कि विस्फोट के बाद बरकाकना से पटना जा रही ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. स्टेशन मास्टर ने कहा कि छिपादोहार और बारवादीह स्टेशनों के बीच कुचिला गांव के पास विस्फोट रात करीब आठ बजे हुआ. वहीं, पलामू रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.

धनबाद संभाग के संभागीय वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने बताया कि बम विस्फोट के कारण पटरी का करीब आठ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और घटना स्थल के लिए एक राहत ट्रेन रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि चालक के विस्फोट की आवाज सुनने के बाद ट्रेन की गति धीमी कर दी थी. इस बीच, पुलिस ने बताया कि उन्होंने रेलवे पटरियों के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है.

हालांकि, टीवी रिपोर्ट के मुताबिक पलामू एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग और समय से चली थी. सूचना नहीं होने की स्थिति में ट्रेन पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गये है. रेलवे की ओर से अभी मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि नक्सलियों ने पिछले माह पलामू में 12 नक्सलियों का पुलिस द्वारा मार गिराने के बाद आज झारखंड बंद बुलाया था. ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का बंद असरदार रहा. वहीं, शहरी इलाकों में इसका कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें