….नाबालिग लड़कों के हाथों में ट्रैक्टरों की स्टीयरिंग
तसवीर-25 लेट-2- ट्रैक्टर चलाता एक नाबालिग)लातेहार. शहर में इन दिनों यात्रा सप्ताह के तहत वाहनों के कागजात व चालक के लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है. शहर में इसके लिए तीन चेकपोस्ट बनाये गये हंै. बावजूद इसके शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है. नाबालिगों को टेंपो व ट्रैक्टर जैसे व्यावसायिक […]
तसवीर-25 लेट-2- ट्रैक्टर चलाता एक नाबालिग)लातेहार. शहर में इन दिनों यात्रा सप्ताह के तहत वाहनों के कागजात व चालक के लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है. शहर में इसके लिए तीन चेकपोस्ट बनाये गये हंै. बावजूद इसके शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है. नाबालिगों को टेंपो व ट्रैक्टर जैसे व्यावसायिक वाहन चलाते देखा जा सकता है. आये दिन शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का सबब नाबालिगों का वाहन चलाना बनता जा रहा है. ऐसे चालकों के वाहनों की रफ्तार भी अधिक होती है. ट्रैक्टरों में मजदूर का काम करने वाले ही बाद में चालक बन जाते हैं. उन्हें न तो यातायात नियमों का ज्ञान होता है और न ही उनके पास कोई लाइसंेस होता है. यही हाल टंेपो चालक का है. यदि किसी के घर में टेपो है, तो उसके परिजन और उनके नाबालिग रिश्तेदारांे को भी टेंपो च्२ालाते देखा जा सकता है.