उपसचिव ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया

चंदवा. अनुश्रवण समिति की टीम गुरुवार को चंदवा पहुंची. स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर का जायजा लिया. बच्चियों व शिक्षिकाओं से पठन-पाठन, भोजन समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. मानव संसाधन विकास विभाग के उप सचिव दिनेश प्रसाद व सर्व शिक्षा अभियान के अभिनव ने अर्द्ध निर्मित विद्यालय भवन की गुणवत्ता को देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

चंदवा. अनुश्रवण समिति की टीम गुरुवार को चंदवा पहुंची. स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर का जायजा लिया. बच्चियों व शिक्षिकाओं से पठन-पाठन, भोजन समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली.

मानव संसाधन विकास विभाग के उप सचिव दिनेश प्रसाद व सर्व शिक्षा अभियान के अभिनव ने अर्द्ध निर्मित विद्यालय भवन की गुणवत्ता को देखा. इसके अलावा टीम ने रूद, लाधुप, बोरसीदाग, मरमर विद्यालय पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने अभियंता व संवेदक को भवन निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीइइओ सुनील केशर२ी समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version