सीआरपीएफ ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप
26 चांद 2 : शिविर में इलाज करते चिकित्सक हेरहंज. सीआरपीएफ की 11 वीं सी बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत थाना परिसर में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें मौसमी बीमारी समेत विभिन्न रोग से ग्रस्त 250 मरीजों का इलाज किया गया. सीआरपीएफ के डॉ शशि धर ने स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा […]
26 चांद 2 : शिविर में इलाज करते चिकित्सक हेरहंज. सीआरपीएफ की 11 वीं सी बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत थाना परिसर में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें मौसमी बीमारी समेत विभिन्न रोग से ग्रस्त 250 मरीजों का इलाज किया गया. सीआरपीएफ के डॉ शशि धर ने स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा दी. सहायक कमांडेंट उपेंद्र कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों के हर सुख-दुख में साथ है. अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करना ही शिविर का ध्येय है.