15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच की जगह 22 बंदी देख जतायी नाराजगी

फ्लायर …महिला आयोग की अध्यक्ष ने मंडल कारा व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया26 लेट 2-मंडल कारा का निरीक्षण कर बाहर निकलतीं महुआ माजी.सदर अस्पताल में चादर गंदा रहने पर सिविल सर्जन को लगायी फटकार.प्रतिनिधि, लातेहारराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल एवं मंडल कारा का निरीक्षण किया. मंडल कारा […]

फ्लायर …महिला आयोग की अध्यक्ष ने मंडल कारा व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया26 लेट 2-मंडल कारा का निरीक्षण कर बाहर निकलतीं महुआ माजी.सदर अस्पताल में चादर गंदा रहने पर सिविल सर्जन को लगायी फटकार.प्रतिनिधि, लातेहारराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल एवं मंडल कारा का निरीक्षण किया. मंडल कारा के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां सिर्फ पांच महिला बंदियों को रखने की व्यवस्था है, जबकि 22 को रखा गया है. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन को महिला आयोग को एक आवेदन देने का निर्देश दिया. महिला वार्ड में महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. कहा कि महिला चिकित्सक नहीं होने से महिलाएं अपनी बीमारियों के बारे में सही ढंग से पुरुष चिकित्सकों को नहीं बता पाती हैं. इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक ललन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो आदि उपस्थित थे. मंडल कारा के बाद महुआ माजी सदर अस्पताल पहुंचीं. महिला वार्ड का निरीक्षण किया. बेड का चादर गंदा रहने पर सिविल सर्जन को फटकार लगायी. महिला वार्ड में खराब पंखा देख कर उसे बदलने का निर्देश दिया. कहा कि इस गरमी में अगर रोगियों को पंखे की हवा नहीं मिली, तो वे और बीमार हो जायेंगी. उन्होंने सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ कलाचंद सिंह मुंडा ने बताया कि सिजेरियन लैब में एक चिकित्सक बहाल है, लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य केंद्र नावागढ़ हो गयी है. वह सप्ताह में एक दिन यहां आते हैं. इस पर श्रीमती माजी ने सिजेरियन लैब में रेगुलर चिकित्सक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस दौरान डॉ लक्ष्मण प्रसाद व डॉ एसके सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें