ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव आज
चंदवा. लातेहार जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (सिकनी कोल प्रोजेक्ट) का सांगठनिक चुनाव 28 जून को रामवि सासंग परिसर में होगा. एसोसिएशन से जुड़े 671 ट्रक मालिक को चुनाव मंे आमंत्रित किया गया है. कुल 1174 निबंधित ट्रक सिकनी कोल प्रोजेक्ट में परिवहन से जुड़े हैं. एसडीएम लातेहार डॉ शांतनु अग्रहरि के निर्देश पर चुनाव कराया […]
चंदवा. लातेहार जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (सिकनी कोल प्रोजेक्ट) का सांगठनिक चुनाव 28 जून को रामवि सासंग परिसर में होगा. एसोसिएशन से जुड़े 671 ट्रक मालिक को चुनाव मंे आमंत्रित किया गया है. कुल 1174 निबंधित ट्रक सिकनी कोल प्रोजेक्ट में परिवहन से जुड़े हैं. एसडीएम लातेहार डॉ शांतनु अग्रहरि के निर्देश पर चुनाव कराया जा रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है.