आंदोलनकारियों की सूची का सत्यापन एक से
चंदवा. राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड अलग राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत उपायुक्त लातेहार बालमुकुंद झा के आदेशानुसार चंदवा अंचल के सभी 10 हलका में आंदोलनकारियों की सूची का दो दिनी सत्यापन शिविर एक जुलाई से शुरू होगा. दो जुलाई को […]
चंदवा. राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड अलग राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत उपायुक्त लातेहार बालमुकुंद झा के आदेशानुसार चंदवा अंचल के सभी 10 हलका में आंदोलनकारियों की सूची का दो दिनी सत्यापन शिविर एक जुलाई से शुरू होगा. दो जुलाई को इसका समापन होगा. अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने बताया कि सूची के सत्यापन के बाद प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को सौंपा जायेगा. शिविर में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.