स्कूली बच्चों ने किया रोड जाम

27 चांद 2 : एनएच-99 जाम करते स्कूली बच्चे. यात्री बस नहीं रुकने का कर रहे थे विरोधसभी यात्री बस में 20-20 स्कूली बच्चों को लेने के आश्वासन के बाद हटाया जाम प्रतिनिधि, बारियातूयात्री बस नहीं रोकने के विरोध में शनिवार को एनएच-99 पर बारियातू बस स्टैंड के पास स्कूली बच्चों ने सड़क जाम किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:05 PM

27 चांद 2 : एनएच-99 जाम करते स्कूली बच्चे. यात्री बस नहीं रुकने का कर रहे थे विरोधसभी यात्री बस में 20-20 स्कूली बच्चों को लेने के आश्वासन के बाद हटाया जाम प्रतिनिधि, बारियातूयात्री बस नहीं रोकने के विरोध में शनिवार को एनएच-99 पर बारियातू बस स्टैंड के पास स्कूली बच्चों ने सड़क जाम किया. करीब 45 मिनट तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. स्कूली बच्चे बस संचालकों के खिलाफ नारे लगा रहे थे. उनका कहना था कि वे नित्य गोनिया, गड़गोमा, छाताबर, बरछिया समेत अन्य गांवों से प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बारियातू में पढ़ने आते हैं. रास्ते में हाथ देकर रुकवाने के बावजूद यात्री बस नहीं रुकती. नतीजतन उन्हें स्कूल पहंुचने में विलंब होता है. पढ़ाई बाधित होती है. जाम की सूचना पाकर बस एजेंट व स्थानीय लोग पहुंचे. बच्चों को समझाया. तत्पश्चात निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बस में 20-20 बच्चों को बारियातू लाया जायेगा. हाथ देने पर बस रुकेगी. इससे संतुष्ट होकर बच्चों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version