फेरीवाले का पुत्र नवोदय चयन परीक्षा में सफल

27 लेट-8- राहुललातेहार. फेरी कर सामान बेचनेवाले शहीद चौक निवासी भोला प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है. राहुल की इस सफलता पर अधिवक्ता विक्रांत सिंह, विवेक गुप्ता, अनिल हलुवाई, ओमनाथ गुप्ता, शंभु गुप्ता आदि ने बधाई दी है. कहा है कि प्रतिभावानों के रास्ते में आर्थिक कमी बाधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

27 लेट-8- राहुललातेहार. फेरी कर सामान बेचनेवाले शहीद चौक निवासी भोला प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है. राहुल की इस सफलता पर अधिवक्ता विक्रांत सिंह, विवेक गुप्ता, अनिल हलुवाई, ओमनाथ गुप्ता, शंभु गुप्ता आदि ने बधाई दी है. कहा है कि प्रतिभावानों के रास्ते में आर्थिक कमी बाधक नहीं बनती.