संकुल स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जन संवाद संपन्न
चंदवा. सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर संकुल संसाधन केंद्र बारी के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण सह जन संवाद कार्यक्रम हुआ. इसके तहत 22 जून को प्रभातफेरी, 25 व 26 जून को सामाजिक अंकेक्षण तथा 27 जून को जन संवाद कराया गया. अंकेक्षण दल में अभिभावक, बाल संसद […]
चंदवा. सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर संकुल संसाधन केंद्र बारी के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण सह जन संवाद कार्यक्रम हुआ. इसके तहत 22 जून को प्रभातफेरी, 25 व 26 जून को सामाजिक अंकेक्षण तथा 27 जून को जन संवाद कराया गया. अंकेक्षण दल में अभिभावक, बाल संसद के प्रधानमंत्री, एमडीएम की संयोजिका, ग्राशिस, विप्रस व शिक्षक के अलावे स्थानीय प्राधिकार के सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम में नामांकन, एमडीएम उपलब्ध सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण सुविधा, विप्रस की कार्य प्रणाली का आकलन किया गया. संकुल समन्वयक द्वारा बताया गया कि द्वितीय फेज की शुरुआत सात जनवरी 2016 से की जायेगी. मौके पर सीआरपी विकास सिंह, दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.