मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य तीन जुलाई तक पूर्ण करें : बीडीओ

बारियातू. बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि मतदाता सूची विखंडीकरण व सभी बूथों की स्थिति नजरी-नक्शा के साथ तीन जुलाई तक प्रखंड कार्यालय को सौंप दें. श्री आलम उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बालमुकुंद झा के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देश से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:04 PM

बारियातू. बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि मतदाता सूची विखंडीकरण व सभी बूथों की स्थिति नजरी-नक्शा के साथ तीन जुलाई तक प्रखंड कार्यालय को सौंप दें. श्री आलम उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बालमुकुंद झा के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देश से लोगों को अवगत कराया. बैठक में पंचायतवार पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी. इनमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वाधीन चंद्र साहा (बालूभांग, डाढ़ा व अमरवाडीह पंचायत), महिला प्रसार पदाधिकारी मोनिका मिंज (फुलसू, गोनिया व बारियातू पंचायत) तथा बीसीओ अमरदेव (टोंटी, साल्वे व शिबला पंचायत) शामिल हैं. पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का विखंडीकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version