12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार को आम जन से मतलब नहीं : संजय

चंदवा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह लातेहार जिला प्रभारी का. संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही है. इस सरकार को आम लोगों से कोई मतलब नहीं रह गया है. श्रम कानून व भूमि अधिग्रहण बिल जनहित विरोधी है. श्री पासवान माकपा […]

चंदवा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह लातेहार जिला प्रभारी का. संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही है. इस सरकार को आम लोगों से कोई मतलब नहीं रह गया है. श्रम कानून व भूमि अधिग्रहण बिल जनहित विरोधी है. श्री पासवान माकपा की लातेहार जिला कमेटी की बैठक में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में की गयी मूल्य वृद्धि से महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र की तानाशाही सरकार के कारणदेश एक बार फिर आपातकाल की ओर जा रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून, राज्य में नियुक्तियों पर रोक लगा कर आउट सोर्सिंग से काम लेने के कारण नौजवान बेकारी के कगार पर हैं. जिला सचिव अयूब खान ने लातेहार जिला में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की. सर्वसम्मति से 26 जुलाई को चंदवा में किसान मजदूर का जिला स्तरीय कन्वेंशन, एक से 14 अगस्त तक मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रदूषण के खिलाफ आंदोलनरत जकस अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की हत्या के एक पखवारा बीतने के बावजूद हत्यारों के नहीं पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त की.

उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर लादू बाबू को श्रद्धांजलि दी. बैठक की अध्यक्षता शोभन उरांव ने की. मौके पर कमल गंझू, बसंत राम, सुरेंद्र सिंह, पचु गंझू, रशीद मियां, बैजनाथ ठाकुर, इलियाजर लकड़ा, साजिद खान, ललन राम व अरुण उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें