लादू बाबू के परिजनों ने कंबल व सामग्री वितरित की
28 चांद 2 : सामग्री लेने के लिए पहंुचे लोग. चंदवा. जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू का श्राद्धकर्म रविवार को उनके आवास पर संपन्न हुआ. इसमें हजारों की संख्या में शुभेच्छुओं व स्वजनों ने भाग लिया. परिजनों द्वारा स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में असहायों […]
28 चांद 2 : सामग्री लेने के लिए पहंुचे लोग. चंदवा. जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू का श्राद्धकर्म रविवार को उनके आवास पर संपन्न हुआ. इसमें हजारों की संख्या में शुभेच्छुओं व स्वजनों ने भाग लिया. परिजनों द्वारा स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में असहायों के बीच दो हजार कंबल बांटे गये. खाद्यान्न व लंच पैकेट की भी वितरण किया गया. मालूम हो कि 15 जून को प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.