समस्याओं को लेकर 30 को पुतला फूंकने का निर्णय
लातेहार. जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने में शपथ पत्र देने की बाध्यता समाप्त करने एवं सरयू एक्शन प्लान के तहत मिले आवास निर्माण में दूसरी किस्त के भुगतान को लेकर माको डाकबंगला में बैठक की गयी. सेलेस्टीन कुजूर ने कहा कि दलित व आदिवासियों को जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए […]
लातेहार. जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने में शपथ पत्र देने की बाध्यता समाप्त करने एवं सरयू एक्शन प्लान के तहत मिले आवास निर्माण में दूसरी किस्त के भुगतान को लेकर माको डाकबंगला में बैठक की गयी. सेलेस्टीन कुजूर ने कहा कि दलित व आदिवासियों को जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए शपथ पत्र (एफिडेविट) देना अनिवार्य कर दिया गया है.
शपथ पत्र बनवाने में 150 से 200 रुपये का खर्च आता है. गरीब इस खर्च को कैसे वहन करेंगे. वहीं कन्हाई सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना मात्र दिखावा बन कर रह गया है. सदर अस्पताल समेत अन्य सूचीबद्ध अस्पतालों में इस योजना के तहत गरीब का इलाज नहीं किया जा रहा है. बैठक में उक्त समस्याओं को लेकर 30 जून को उपायुक्त, विधायक व मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बालगोविंद सिंह, राजेश उरांव, रामविलास सिंह, सुनीता महली, परशुराम राम, वीरेंद्र सिंह, रामगणेश सिंह, राजेश उरांव व महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.