शहर में हो रहा यातायात नियमों का उल्लघंन
तेज गति से बाइक चलाने व टेंपो चालकों की मनमानी से लोग परेशानप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. आये दिन बाइक सवार सड़क पर करतब दिखाते नजर आते हैं. इनमें अधिकांश नाबालिग होते हैं. जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही वाहनों का निबंधन. कई […]
तेज गति से बाइक चलाने व टेंपो चालकों की मनमानी से लोग परेशानप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. आये दिन बाइक सवार सड़क पर करतब दिखाते नजर आते हैं. इनमें अधिकांश नाबालिग होते हैं. जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही वाहनों का निबंधन. कई बार करतब दिखाने में दुर्घटना भी घट जाती है. शहर के मुख्य पथ पर 20 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार में वाहन चलाना मना है. फिर भी बाइक सवार फर्राटे से गाड़ी दौड़ाते हैं. गत दिनों शहीद चौक में तेज गति से बाइक चला रहे एक युवक की लोगों ने पकड़ कर पिटाई भी की थी. यही हाल टेंपो चालकों का है. उनके लिए नियम कानून का कोई मतलब नहीं है. मुख्य पथ पर जहां चाहे टेंपो रोक देते हैं. उन्हें इस बात की जरा भी फिक्र नहीं होती है कि उनके पीछे भी कोई वाहन है. यात्रियों ने जहां हाथ दिया, वहीं टेंपो खड़ा कर देते हैं. ऐसे में कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. परिवहन विभाग के उदासीन रवैये से यातायात नियमों का उल्लंघन रुक नहीं पा रहा है.