रिचुघुटा से दो युवकों का अपहरण

लातेहार : थाना क्षेत्र के रिचुघुटा गांव से दो युवकों का अपहरण किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दीपक पांडेय (पिता स्व संजय पांडेय) एवं गोलू प्रसाद (पिता प्रदीप साहू) का अपहरण टीपीसी उग्रवादियों ने कर लिया. अपहृत युवकों के परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना को नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:03 AM
लातेहार : थाना क्षेत्र के रिचुघुटा गांव से दो युवकों का अपहरण किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दीपक पांडेय (पिता स्व संजय पांडेय) एवं गोलू प्रसाद (पिता प्रदीप साहू) का अपहरण टीपीसी उग्रवादियों ने कर लिया. अपहृत युवकों के परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना को नहीं दी गयी है.