पारा शिक्षकों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

लातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी/शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर लातेहार जिला के पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को ज्ञापन भेज कर नियमित व सम्मानजनक वेतनमान देने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि है भाजपा की सरकार बनाने में पारा शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

लातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी/शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर लातेहार जिला के पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को ज्ञापन भेज कर नियमित व सम्मानजनक वेतनमान देने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि है भाजपा की सरकार बनाने में पारा शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी है. भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में पारा शिक्षकों को स्थायी करने की बात कही गयी थी. लेकिन सरकार गठन के महीनों बीत जाने के बाद भी पारा शिक्षकों की सेवा नियमित नहीं की गयी. जबकि पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ में पारा शिक्षकों को नियमित कर दिया गया है. इधर, संघ के लातेहार जिलाध्यक्ष अतुल कुमर एवं जिला संरक्षक अभिनय मिश्र ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर जिले के पारा शिक्षकों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version