profilePicture

टीपीसी ने अपहृत युवकों को मुक्त किया

रात भर पैदल चल कर घर पहंुचेप्रतिनिधि, लातेहारटीपीसी ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा गांव से अगवा किये गये दीपक पांडेय व गोलू प्रसाद को मुक्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को सोमवार की रात गोदोंबार (लोहरदगा) के जंगल में मुक्त किया गया. रात भर पैदल चल कर दोनों युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

रात भर पैदल चल कर घर पहंुचेप्रतिनिधि, लातेहारटीपीसी ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा गांव से अगवा किये गये दीपक पांडेय व गोलू प्रसाद को मुक्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को सोमवार की रात गोदोंबार (लोहरदगा) के जंगल में मुक्त किया गया. रात भर पैदल चल कर दोनों युवक रिचुघुटा स्थित अपने घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने दोनों को जम कर पीटा है, इसलिए बदहवास हैं. कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. हालांकि परिजनों द्वारा अपहरण की सूचना समाचार लिखे जाने तक पुलिस को नहीं दी गयी थी. वहीं पुलिस भी इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है. बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक टीपीसी के पूर्व कमांडर रेयाज अंसारी के करीबी थे. बाद में संगठन द्वारा रेयाज को निकाल दिया गया था. टीपीसी का आरोप है कि संगठन से निकाले जाने के बाद भी रेयाज उक्त दोनों युवकों से क्षेत्र से लेवी की वसूली कराता था. इधर, अपहरण की घटना से रिचुघुटा एवं आसपास के गांव में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version