शहर में अनियमित जलापूर्ति, पेयजल के लिए हाहाकार
लातेहार. शहर में एक सप्ताह से अनियमित पेयजलापूर्ति हो रही है. अधिकांश क्षेत्रों में तो महज दो-तीन मिनट ही जलापूर्ति हो रही है. अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ अधिकारियों के आवासों में घंटों जलापूर्ति होती है, वहीं शहर की जलापूर्ति चाबी सिर्फ ऐंठ कर तुरंत बंद कर […]
लातेहार. शहर में एक सप्ताह से अनियमित पेयजलापूर्ति हो रही है. अधिकांश क्षेत्रों में तो महज दो-तीन मिनट ही जलापूर्ति हो रही है. अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ अधिकारियों के आवासों में घंटों जलापूर्ति होती है, वहीं शहर की जलापूर्ति चाबी सिर्फ ऐंठ कर तुरंत बंद कर दी जाती है. अनियमित जलापूर्ति के कारण शहर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रति रोष है.क्या कहते हैं लोगशहरवासियों का कहना है कि उन्हें जल कर के रूप में प्रतिमाह 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. जबकि पानी नहीं के बराबर मिलता है. जलापूर्ति को लेकर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. अधिकारियों का कहना है कि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा कम जलापूर्ति की जा रही है.