लादू बाबू के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : प्रमोद साहू

लातेहार. शहर के अंबाकोठी में सीपीआइ जिला सचिव प्रमोद प्रसाद साहू की अध्यक्षता में सीपीआइ (एम), भाकपा माले, एआइसीएफ, लोक जन संग्राम मोरचा की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में चंदवा निवासी प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी हत्या की निंदा की गयी. वक्ताओं ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

लातेहार. शहर के अंबाकोठी में सीपीआइ जिला सचिव प्रमोद प्रसाद साहू की अध्यक्षता में सीपीआइ (एम), भाकपा माले, एआइसीएफ, लोक जन संग्राम मोरचा की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में चंदवा निवासी प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी हत्या की निंदा की गयी. वक्ताओं ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जतायी. श्री साहू ने कहा कि अपराधी दिनदहाड़े हत्या कर निकल जाते हैं ओर पुलिस सिर्फ लाठी पीटते रह जाती है. लादू बाबू की हत्या के 15 दिन बीत गये, लेकिन पुलिस अपराधियों को अब तक पकड़ नहीं पायी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 10 दिन के अंदर हत्यारों को नहीं पकड़ा गया, तो वाम लोकतांत्रिक संगठन के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. मौके पर बिरजू राम, कन्हाई सिंह, प्रमोद पांडेय, गोपाल प्रसाद, मो अलाउद्दीन, श्रवण पासवान, राजेंद्र सिंह, रमेश कुमार, वृजलाल मेहता, बच्चन सिंह, दिनेश साव समेत वाम दलों के कई नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version