शीशल प्लांट का प्रदूषित पानी खोला, उठ रही दुर्गंध

लातेहार. शहर के कीनामाड़ मुहल्ले में स्थापित शीशल वन प्लांट का प्रदूषित जल बुधवार को तेज बारिश में खोलने से आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हो गये. जानकारी के अनुसार प्लांट में महीनों से जमे गंदे पानी को बारिश के पानी के साथ खोल दिया गया. जिससे मुहल्ला व आसपास के होटलों में बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

लातेहार. शहर के कीनामाड़ मुहल्ले में स्थापित शीशल वन प्लांट का प्रदूषित जल बुधवार को तेज बारिश में खोलने से आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हो गये. जानकारी के अनुसार प्लांट में महीनों से जमे गंदे पानी को बारिश के पानी के साथ खोल दिया गया. जिससे मुहल्ला व आसपास के होटलों में बैठे लोग दुर्गंध से परेशान हो गये. मुहल्लेवासियों ने बताया कि प्लांट में गंदा पानी जमने से चापानलों से भी प्रदूषित पानी निकल रहा है. उक्त मामले में कीनामाड़ निवासी समाजसेवी सच्चिदानंद पांडेय ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह प्लांट लगभग दो वर्ष तक बंद था. पुन: उच्च न्यायालय ने इस वाद को अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को निष्पादित करने का निर्देश दिया है.