वनांचल आंदोलनकारियों को मिले सम्मान : त्रिभुवन
लातेहार. अलग वनांचल राज्य की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मान एवं अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. यह बातें वनांचल आंदोलनकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित त्रिभुवन पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि वनांचल राज्य की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों को चिह्नित कर उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. संचालन करते हुए वीरेंद्र […]
लातेहार. अलग वनांचल राज्य की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मान एवं अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. यह बातें वनांचल आंदोलनकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित त्रिभुवन पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि वनांचल राज्य की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों को चिह्नित कर उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. संचालन करते हुए वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि वनांचल निर्माण को लेकर कई आंदोलन हुए. इसमें कई लोगों को जेल भी जाना पड़ा. यातना सहनी पड़ी. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए. लातेहार के कई लोगों ने इस आंदोलन में भाग लिया. भाजपा नेत्री कंुती देवी ने कहा कि वनांचल आंदोलन के दौरान सतबरवा में रोड जाम एवं रेहला में रेल चक्का जाम में लातेहार के कई आंदोलनकारियों ने उनके नेतृत्व में भाग लिया था. मौके पर दुर्गा प्रसाद, मंगरू भगत, राजेश प्रसाद, अर्जुन प्रजापति, प्रभा देवी व सुधा देवी आदि उपस्थित थे.