तिलैयादामर गांव में लगा 50 किलोवाट का सोलर मिनी ग्रिड

प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तिलैयादामर गांव के लोगों के लिए मंगलवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज करनेवाला दिन रहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:05 PM

फोटो : 20 चांद 6 : तिलैयादामर में लगाया गया मिनी सोलर ग्रिड.

प्रतिनिधि

चंदवा. प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तिलैयादामर गांव के लोगों के लिए मंगलवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज करनेवाला दिन रहा. ग्रामीणों के वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. आजादी के बाद से अब तक स्थानीय लोगों ने कभी भी अपने घरों में बिजली जलता नहीं देखा था. मंगलवार को ऊर्जा विभाग, झारखंड सरकार के शत-प्रतिशत अनुदानित योजना के अंतर्गत ज्रेडा की पहल पर प्रीति इंजीनियरिंग कंपनी ने यहां 50 किलोवाट का सोलर मिनी ग्रिड स्थापित किया है. मंगलवार को मुखिया रंजीता एक्का ने फीता काटकर इस ग्रिड का उदघाटन किया. स्वीच दबाकर बिजली सेवा बहाल की. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के दशकों का इंतजार समाप्त हुआ. सोलर मिनी ग्रिड से गांव में रोशनी पहुंचने के बाद ग्रामीणों के चेहरे में मुस्कान दिखी. वे काफी हर्षित दिखे. मुखिया रंजीता एक्का ने ग्रामीणों से कहा कि आजादी के बाद गांव में आज बिजली आयी है, निश्चित ही यह यहां के ग्रामीणों के जीवन में सार्थक बदलाव लायेगा. अब ग्रामीणों को रात अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा. मुखिया रंजीता ने बताया कि इस मिनी ग्रिड से तीन किमी की परिधि में करीब 65 घर लाभान्वित होंगे. मंगलवार को उक्त ग्रिड पंचायत को हैंड ओवर कर दिया गया है. मौके पर शाहरुख खान, अक्षय यादव, झमेंदर यादव, सुदेश गंझू, सुजीत गंझू, गोबिंद गंझू, मलेसर गंझू, संजय गंझू, दिलीप गंझू, केवल गंझू, लक्ष्मी देवी, अमित गंझू, धनेशर गंझू, प्रीति इंजीनियरिंग के कर्मी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version