50 सदस्यीय कांवरिया सेवा दल देवघर रवाना
आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम का 50 सदस्यीय कांवरिया सेवा दल नि:शुल्क सेवा के लिए गुरुवार को देवघर रवाना हुआ.
लातेहार. आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम का 50 सदस्यीय कांवरिया सेवा दल नि:शुल्क सेवा के लिए गुरुवार को देवघर रवाना हुआ. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व श्याम किशोर अग्रवाल द्वारा हर वर्ष देवघर में 30 दिवसीय नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाता है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है. संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से देवघर मेला के खिजुरिया नामक स्थान पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जा रहा है. शिविर प्रात: पांच बजे से रात दो बजे तक चलता है. शिविर में कांवरियों के लिए अल्पहार, चाय व खाना के अलावा नि:शुल्क योग व चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था की जाती है. इस अवसर पर आशीष टैगोर, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिप सदस्य सरोज देव, बलवंत सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, राजधानी यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार पांडेय, आनंद सिंह, दीपक अग्रवाल, मुरली प्रसाद अग्रवाल, गोविंद प्रसाद, महेंद्र शौंडिक, लव कुमार दुबे, विश्वनाथ प्रसाद, बजरंगी प्रसाद अग्रवाल, अमित किशोर अग्रवाल, कंचन कुमारी, शालू कुमारी व जया कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है