दुर्घटना में वन संरक्षक घायल
2 चांद 1 : इसी ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर. अमझरिया घाटी स्थित जिलिंग मोड़ पर हुई घटना.चंदवा. एनएच-75 पर जिलिंग मोड़ के समीप मेदिनीनगर से रांची जा रहे बोलेरो में विपरीत दिशा से आ रहे बॉक्साइट लोड ट्रक (ओआर09 एफ/2185) ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार […]
2 चांद 1 : इसी ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर. अमझरिया घाटी स्थित जिलिंग मोड़ पर हुई घटना.चंदवा. एनएच-75 पर जिलिंग मोड़ के समीप मेदिनीनगर से रांची जा रहे बोलेरो में विपरीत दिशा से आ रहे बॉक्साइट लोड ट्रक (ओआर09 एफ/2185) ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार वन संरक्षक पलामू अरुण कुमार घायल हो गये. चालक को भी हल्की चोट आयी है. वहीं ट्रक चालक ट्रक को स्टार्ट छोड़ जंगल की ओर भाग गया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस नागेंद्र ओझा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. वन संरक्षक श्री कुमार को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.