मंडल पथ जर्जर, दुर्घटना की आशंका
बरवाडीह. मंडल-बरवाडीह मुख्य पथ की हालत जर्जर है. कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिससे वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. सिंचाई कॉलोनी, हुंटार कोलियारी, बड़निया, मोरवाई, हिटली, झरना समेत कई जगहों पर पथ की हालत खस्ता है. बढनिया के पास तो पानी के बहाव से कटाव होने के कारण पथ पर […]
बरवाडीह. मंडल-बरवाडीह मुख्य पथ की हालत जर्जर है. कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिससे वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. सिंचाई कॉलोनी, हुंटार कोलियारी, बड़निया, मोरवाई, हिटली, झरना समेत कई जगहों पर पथ की हालत खस्ता है. बढनिया के पास तो पानी के बहाव से कटाव होने के कारण पथ पर बड़ा गड्ढा बन गया है. यहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है. इस पथ के जीर्णोद्धार के लिए सात वर्ष पूर्व निविदा निकाली गयी थी. काम भी शुरू किया गया था. लेकिन माओवादियों द्वारा कार्य बाधित किये जाने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया.