लंबित सत्र का खामियाजा भुगतना पड़ा करिश्मा को

लातेहार. जिले की मनिका प्रखंड के पूर्णी पल्हैया गांव निवासी राजेंद्र कुमार सिंह की पुत्री करिश्मा सिंह को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के लंबित सत्र का खामियाजा भुगतना पड़ा है. करिश्मा ने बताया कि वह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जमशेदपुर में ऑर्टिटेक्चर ब्रांच की छात्रा है. उसने इस वर्ष आइआइटी जेइइ मेंस (पेपर दो) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

लातेहार. जिले की मनिका प्रखंड के पूर्णी पल्हैया गांव निवासी राजेंद्र कुमार सिंह की पुत्री करिश्मा सिंह को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के लंबित सत्र का खामियाजा भुगतना पड़ा है. करिश्मा ने बताया कि वह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जमशेदपुर में ऑर्टिटेक्चर ब्रांच की छात्रा है. उसने इस वर्ष आइआइटी जेइइ मेंस (पेपर दो) में 221 अंक हासिल किये हैं. लेकिन सत्र विलंब होने के कारण उसे ऑल इंडिया रैंक नहीं मिल पाया. जिस कारण वह किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकती है. करिश्मा ने अपना नामांकन तकनीकी कॉलेज में कराने की अनुशंसा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से की है. करिश्मा ने कहा है कि उसके पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह निजी कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई कर सके.

Next Article

Exit mobile version