2…चिकित्सकों ने टीकाकरण व कुपोषण के बारे में नहीं बताया, लगी फटकार
4 बीएआर 1पी निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते उपायुक्त.बरवाडीह. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ राकेश सहाय भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान केंद्र में डॉ श्वाति रानी व डॉ नीलमणि उपस्थित थे. उपायुक्त ने वहां मौजूद मरीजों से केंद्र में मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में […]
4 बीएआर 1पी निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते उपायुक्त.बरवाडीह. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ राकेश सहाय भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान केंद्र में डॉ श्वाति रानी व डॉ नीलमणि उपस्थित थे. उपायुक्त ने वहां मौजूद मरीजों से केंद्र में मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकार ली. चिकित्सकों से टीकाकरण व कुपोषण के संबंध में पूछा. कोई जवाब नहीं मिलने पर दोनों चिकित्सकों को फटकार लगायी. हाजिरी रजिस्टर में कई कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से हाजिरी बनाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्री झा ने चिकित्सकों को मरीजों का ठीक से इलाज करने व उपलब्ध दवा का वितरण करने का भी निर्देश दिया. बरसात में डायरिया व अन्य बीमारियों से संबंधित दवा अधिकाधिक मात्रा में रखने की बात कही. अस्पताल परिसर में पानी समेत अन्य समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.
