फरजी लाल कार्ड रद्द किये जायेंगे : बीडीओ
चंदवा. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में शनिवार को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. संचालन बीडीओ देवानंद राम ने किया. उन्होंने कहा कि लाल कार्ड समेत सरकारी सुविधा वास्तविक लोगों तक पहुंचे. इसका ख्याल रहे. फर्जी लाल कार्ड को रद्द किया जायेगा. उन्होंने मनरेगा समेत विकास योजनाओं पर पंचायत […]
चंदवा. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में शनिवार को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. संचालन बीडीओ देवानंद राम ने किया. उन्होंने कहा कि लाल कार्ड समेत सरकारी सुविधा वास्तविक लोगों तक पहुंचे. इसका ख्याल रहे. फर्जी लाल कार्ड को रद्द किया जायेगा. उन्होंने मनरेगा समेत विकास योजनाओं पर पंचायत वार चर्चा की. मौके पर मुखिया संगीता लकड़ा, बिफई मुंडा, बबन मुंडा, सीतामनी देवी, गंदुरा लोहरा, सुनीता देवी, ललिता देवी, फुलबसिया देवी, सरदार सिंह, रामधनी भगत के अलावे पंसस मंगलदेव उरांव, सुरेश गंझू, खुर्शीद खान समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.