नो इंट्री के उल्लंघन के आरोप में छह ट्रक जब्त
चंदवा. लातेहार एसडीएम डॉ शांतनु अग्रहरि ने नो इंट्री के उल्लंघन के आरोप में छह बॉक्साइट ट्रक को जब्त किया. ये ट्रक लोहरदगा से टोरी साइडिंग आ रहे थे. जिन ट्रकों को जब्त किया गया, उनमें ओआर09एच/2272, यूपी 77एन/1454, जेएच 17ई/1361, जेएच 08डी/9161, बीआर 42जी/0018 तथा जेएच 08सी/0842 शामिल हैं. मौके पर सीओ रविश राज […]
चंदवा. लातेहार एसडीएम डॉ शांतनु अग्रहरि ने नो इंट्री के उल्लंघन के आरोप में छह बॉक्साइट ट्रक को जब्त किया. ये ट्रक लोहरदगा से टोरी साइडिंग आ रहे थे. जिन ट्रकों को जब्त किया गया, उनमें ओआर09एच/2272, यूपी 77एन/1454, जेएच 17ई/1361, जेएच 08डी/9161, बीआर 42जी/0018 तथा जेएच 08सी/0842 शामिल हैं. मौके पर सीओ रविश राज सिंह सदल-बल मौजूद थे. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा चंदवा शहर में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक नो इंट्री लगायी गयी है. इन दिनों नियम का सरेआम उल्लंघन हो रहा था.