जयप्रकाश बने बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष
बरवाडीह. कुटमू निवासी सह उपमुखिया जयप्रकाश रजक बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. कुटमू पंचायत भवन में मुखिया प्रमीला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जयप्रकाश रजक को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं सुगिया देवी सचिव बनायी गयी है. समिति में नौ कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किये गये हैं. बैठक में काफी […]
बरवाडीह. कुटमू निवासी सह उपमुखिया जयप्रकाश रजक बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. कुटमू पंचायत भवन में मुखिया प्रमीला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जयप्रकाश रजक को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं सुगिया देवी सचिव बनायी गयी है. समिति में नौ कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किये गये हैं. बैठक में काफी संख्या में कुटमू व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे. मालूम हो कि लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड के हरेक पंचायत में बाल संरक्षण समिति का गठन किया जाना है. समिति को बाल मजदूरी, बाल पलायन, नशाखोरी, ट्रैफिकिंग रोकने जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पंचायत में ही निष्पादन करना है.