श्रमदान से कर रहे बिहारी बांध की मरम्मत
6 चांद 4 : श्रमदान करते ग्रामीण.चंदवा. प्रखंड के बारी गांव अंतर्गत पुरुषोत्तम पुर में जर्जर बिहारी बांध की मरम्मत में आसपास के दर्जन भर गांव के लोग जुटे हैं. राजू उरांव, शिक्षक फुलदेव उरांव व ग्रामीण देवमनी वैद्य के नेतृत्व में प्रदीप ठाकुर, मुकेश यादव, आशिष यादव, संतोष वैद्य, पवन वैद्य समेत बड़ी संख्या […]
6 चांद 4 : श्रमदान करते ग्रामीण.चंदवा. प्रखंड के बारी गांव अंतर्गत पुरुषोत्तम पुर में जर्जर बिहारी बांध की मरम्मत में आसपास के दर्जन भर गांव के लोग जुटे हैं. राजू उरांव, शिक्षक फुलदेव उरांव व ग्रामीण देवमनी वैद्य के नेतृत्व में प्रदीप ठाकुर, मुकेश यादव, आशिष यादव, संतोष वैद्य, पवन वैद्य समेत बड़ी संख्या में लोग श्रमदान कर रहे हैं. मालूम हो कि उक्त स्थान पर तटबंध के साथ करीब 20 फीट की सड़क बह गयी थी. लोगों द्वारा ह्यूम पाइप लगा कर तटबंध बनाया जा रहा है.