पुलिस-प्रशासन के प्रति जताया आभार
7 चांद 3 : बैठक में उपस्थित लोग. चंदवा. प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू हत्याकांड के खुलासे के बाद मेन रोड स्थित पीपी कांप्लेक्स परिसर में मंगलवार को परिजन व नागरिकों की बैठक हुई. अध्यक्षता रामनाथ गुप्ता उर्फ राम बाबू ने की. बैठक में हत्याकांड के उदभेदन के लिए डीजीपी डीके पांडेय, आइजी पलामू ए […]
7 चांद 3 : बैठक में उपस्थित लोग. चंदवा. प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू हत्याकांड के खुलासे के बाद मेन रोड स्थित पीपी कांप्लेक्स परिसर में मंगलवार को परिजन व नागरिकों की बैठक हुई. अध्यक्षता रामनाथ गुप्ता उर्फ राम बाबू ने की. बैठक में हत्याकांड के उदभेदन के लिए डीजीपी डीके पांडेय, आइजी पलामू ए नटराजन, डीआइजी पलामू साकेत कुमार सिंह, एसपी लातेहार अनूप बिरथरे व थानेदार रतन कुमार सिंह समेत अधिकारी व जवानों के प्रति आभार जताया गया. लोगों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया. मौके पर प्रेमशंकर भगत, राजेश चंद्र पांडेय, सतेंद्र प्रसाद, संतोष साहू, प्रदीप साहू, किरण साहू, अशोक साहू, राजकुमार साहू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.