क्विज में पॉलिटेक्निक के छात्र जीते
8 लेट-3- झारनेट कक्ष में उपस्थित छात्र.डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगितालातेहार. समाहरणालय स्थित झारनेट कांफ्रंे सिंग कक्ष में डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज के लिए छात्रों को छह ग्रुप में बांटा गया था. राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र विजेता एवं जवाहर नवोदय […]
8 लेट-3- झारनेट कक्ष में उपस्थित छात्र.डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगितालातेहार. समाहरणालय स्थित झारनेट कांफ्रंे सिंग कक्ष में डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज के लिए छात्रों को छह ग्रुप में बांटा गया था. राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र विजेता एवं जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के छात्र उप विजेता घोषित हुए. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में अन्यय कश्यम ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय एवं विशाल कुमार राय ने तृतीय पुरस्कार जीता. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले अन्य विद्यालयों में बालक उच्च विद्यालय लातेहार, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा, बालिका उच्च विद्यालय लातेहार, बनवारी साहू कॉलेज शामिल थे. क्विज में जज की भूमिका दीपक कुमार एवं ई-गर्वनेंस मैनेजर अमित ने निभायी.