हाइटेंशन तार की चपेट में आया बिजली मिस्त्री, झुलसा
8 चांद 3 : मिस्त्री पूरन सिंह.हेरहंज. चिरू गांव के समीप गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से संविदा कर्मी पूरन सिंह झुलस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे बालूमाथ सीएचसी लाया गया. जहां उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार दिन करीब 11 बजे की है. जानकारी […]
8 चांद 3 : मिस्त्री पूरन सिंह.हेरहंज. चिरू गांव के समीप गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से संविदा कर्मी पूरन सिंह झुलस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे बालूमाथ सीएचसी लाया गया. जहां उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार दिन करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार चिरू ग्राम के एक ट्रांसफारमर में आग लग गयी थी. इसी सूचना पर मिस्त्री पूरन सिंह ने बालूमाथ सब स्टेशन से बिजली कटवायी. इसके बाद वह जंपर खोलने पोल पर चढ़ा था. इसी दौरान किसी ने बालूमाथ से बिजली चालू कर दी. झटका खाने के साथ पूरन दूर जा गिरा. चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है.