मांगी जा रही है नाजायज राशि

लातेहार: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के एवज में नाजायज राशि मांगने का मामला प्रकाश में आया है. कई छात्रों ने इसकी शिकायत की है. केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में चयनित हुए छात्रों का कहना है कि नामांकन के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:06 PM

लातेहार: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के एवज में नाजायज राशि मांगने का मामला प्रकाश में आया है. कई छात्रों ने इसकी शिकायत की है. केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में चयनित हुए छात्रों का कहना है कि नामांकन के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सत्यापन कराना आवश्यक है. लेकिन डीइओ कार्यालय के लिपिक के द्वारा सत्यापन कराने के एवज में नाजायज राशि की मांग की जा रही है. उसने बताया कि उसने 15 दिन पहले कार्यालय में प्रमाण पत्र जमा कराया है, लेकिन उसे नहीं मिला है. इस बात की पुष्टि के लिए जब प्रभात खबर प्रतिनिधि डीइओ कार्यालय एक छात्र का अभिभावक बन कर प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने गया तो उससे भी नाजायज राशि की मांग की गयी.