प्राक्कलन समिति ने समीक्षा की

तसवीर-11 लेट-15 जानकारी देते श्री नारायण)लातेहार. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष बिरंजी नारायण की अध्यक्षता में परिसदन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के सदस्य मनीष जायसवाल, जयप्रकाश भााई पटेल एवं चंपई सोरेन के अलावा सांसद सुनील सिंह, उपायुक्त बालमुकुंद झा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार एवं डीआरडीए निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

तसवीर-11 लेट-15 जानकारी देते श्री नारायण)लातेहार. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष बिरंजी नारायण की अध्यक्षता में परिसदन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के सदस्य मनीष जायसवाल, जयप्रकाश भााई पटेल एवं चंपई सोरेन के अलावा सांसद सुनील सिंह, उपायुक्त बालमुकुंद झा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार एवं डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बाद में पत्रकारांे से बात करते हुए श्री नारायण ने बताया कि गत नौ एवं दस जुलाई को चैनपुर में पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल व सड़क तथा सतबरवा में प्रधानमंत्री सड़क योजना व बागवानी मिशन का निरीक्षण किया. सभी कायार्ें में व्यापक अनियमितता पायी गयी है. संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उपायुक्त को दिया गया है. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को लातेहार की योजनाआंे का भौतिक सत्यापन करेंगे. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय,भाजपा नेता राकेश दुबे, पी चंद पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version