पारा शिक्षकों के मांगों का किया समर्थन
लातेहार. चतरा सांसद सुनील सिंह ने राज्य के पारा शिक्षकों को स्थायी करने व उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की मांग का समर्थन किया है. लातेहार परिसदन में सांसद ने अपना समर्थन पत्र लातेहार जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार को सौंपा. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित उक्त पत्र में कहा है कि […]
लातेहार. चतरा सांसद सुनील सिंह ने राज्य के पारा शिक्षकों को स्थायी करने व उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की मांग का समर्थन किया है. लातेहार परिसदन में सांसद ने अपना समर्थन पत्र लातेहार जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार को सौंपा. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित उक्त पत्र में कहा है कि झारखंड प्रदेश के पारा शिक्षकों की समस्याओं का पूर्ण रुपेण समाधान नहीं हो पाया है. भाजपा शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पारा शिक्षकों की समस्या का संतोषजनक समाधान किया जा चुका है. कहा है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय को लागू कर समाधान तक पहुंचा जा सकता है. मौके पर पारा शिक्षक संघ के जिला महासचिव अनूप कुमार, प्रदीप सिंह, अरविंद कुमार के अलावा सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, राकेश दुबे, रामदेव सिंह, राम प्यारे प्रसाद, संतोष पासवान, विशाल भास्कर आदि उपस्थित थे.
