साईं नर्सिंग होम का उदघाटन

चंदवा. शहर से सटे कंचन नगरी (बाइपास रोड) में सोमवार को साईं नर्सिंग होम का उदघाटन समाजसेवी शिवव्रत दुबे व भुनेश प्रसाद ने किया. संचालक डॉ रोहित कुमार ने कहा कि साईं नर्सिंग होम आइसीयू सुविधा युक्त है. यहां 24 घंटे सेवा उपलब्ध है. मौके पर डॉ विपुला वर्मा, डॉ धनंजय, डॉ जयंत पाठक, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:05 PM

चंदवा. शहर से सटे कंचन नगरी (बाइपास रोड) में सोमवार को साईं नर्सिंग होम का उदघाटन समाजसेवी शिवव्रत दुबे व भुनेश प्रसाद ने किया. संचालक डॉ रोहित कुमार ने कहा कि साईं नर्सिंग होम आइसीयू सुविधा युक्त है. यहां 24 घंटे सेवा उपलब्ध है. मौके पर डॉ विपुला वर्मा, डॉ धनंजय, डॉ जयंत पाठक, डॉ शम्स रजा, डॉ शाहनवाज आलम के अलावे अशोक सिंह जडेजा, रामयश पाठक, रामनाथ गुप्ता, मो फिरोज, मो अब्दाल, मो जाहिद, मो शाहिद, गौरव दुबे, मो अजमतुल्ला अंसारी, राजकुमार साहू, रामवृक्ष चौधरी, बिनोद कुमार गुड्डू, जैकी, सुरेंद्र वैद्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version